ब्रेकिंग- Congress में सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष

congress meeting ended soniya gandi will be the leader दिल्ली। आज Congress की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद आखिरकार सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष…

congress soniya gandhi

congress meeting ended soniya gandi will be the leader

दिल्ली। आज Congress की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद आखिरकार सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाये रखने पर सहमति बनी है। सोनिया गांधी एक साल तक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनीं रहेंगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की थी और कहा कि सीडब्ल्यूसी नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करे।