गर्भवती महिला की मौत की होगी निष्पक्ष जांच, डिप्टी स्पीकर ने शोक संतृप्त परिवार को दी सांत्वना

Death of pregnant woman will be impartial investigation

IMG 20200824 WA0013

Death of pregnant woman will be impartial investigation, deputy speaker gives condolences to the bereaved family (गर्भवती महिला की मौत की होगी निष्पक्ष जांच)

गर्भवती महिला की मौत की होगी निष्पक्ष जांच

अल्मोड़ा, 24अगस्त 2020-विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रवि रौतेला द्वारा विगत दिनों जिला अस्पताल अल्मोड़ा में कथित लापरवाही के चलते जिंदगी की जंग हारी गर्भवती महिला के परिजनों को सांत्वना दी.(गर्भवती महिला की मौत की होगी निष्पक्ष जांच)
उन्होंने मृतक आशा देवी के शोक संतृप्त परिवार को उनके गांव कटारमल में जाकर सांत्वना दी एवं परिवार को शासन द्वारा हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया| इस दौरान दूरभाष से स्थानीय विधायक रेखा आर्य के द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष एवं रवि रौतेला से वार्ता कर बताया गया कि शासन से आर्थिक रूप से इन को पूर्ण मदद दिलाई जाएगी|
(गर्भवती महिला की मौत की होगी निष्पक्ष जांच)

गर्भवती महिला की मौत की होगी निष्पक्ष जांच

विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग से दूरभाष से वार्ता की गई एवं तत्काल इसकी जांच करवाते हुए दोषियों को दंडित करने हेतु आदेश दिया दूरभाष से हुई वार्ता के क्रम में महानिदेशक स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं एवं दोषियों को किसी कीमत पर भी नहीं बख्शा जाएगा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रकाश बिष्ट ग्राम, प्रधान बलवीर सिंह , मृतका आशा देवी के पति मुन्ना सिंह एवं उनके ससुर पान सिंह भगवंत सिंह उपस्थित थे|(गर्भवती महिला की मौत की होगी निष्पक्ष जांच)