ब्रेकिंग— चक्काजाम करने पर बिट्टू कर्नाटक समेत 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case filed against 26 people including Bittu Karnataka, मुकदमा दर्ज अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2020नेशनल हाईवे में चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस…

Case filed against 26 people including Bittu Karnataka, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2020
नेशनल हाईवे में चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक समेत 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन व यातायात बाधित करने का आरोप है.

दरअसल, बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सोमवार की दोहपर बिट्टू कर्नाटक व उनके कई समर्थकों ने एनटीडी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम व प्रदर्शन किया.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि यातायात बाधित एवं जाम की स्थिति पैदा होने पर चौकी प्रभारी एनटीडी संतोष देवरानी व उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान तहसीलदार संजय कोहली व लोनिवि के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

विभागीय अधिकारियों द्वारा समझाने का काफी प्रयास किया गया एवं सड़क सुधारीकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाने के आश्वासन देने के बाद भी सड़क से उठने को तैयार नहीं हुए और सड़क पर लगातार नारे बाजी करते हुए बैठे रहे जिससे अल्मोड़ा पिथौरागढ़ राजमार्ग साढ़े 11 से 12 बजे तक बाधित रहा. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी एवं अराजकता का माहौल बना रहा.

इसके अलावा बिट्टू कर्नाटक द्वारा अपने समर्थकों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया.

कोतवाल ने बताया कि बिट्टू कर्नाटक ने बिना अनुमति राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 309 बी में एनटीडी तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाने एवं लोगों के परेशानियों के दृष्टिगत पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर धरने में बैठे 26 लोगों को उठाकर सरकारी बस द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा पहॅुचाया गया.

कोतवाल चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के दौरान दीपेश जोशी एवं अन्य कई लोग मौके से भाग गये ​थे, इन्हें हिरासत में लेकर इनके विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 269/270/341/147 व 7 Cr.L.A. Act व 2/3 महामारी अधि, 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये लोग लिए गए हिरासत में—
बिट्टू कर्नाटक पुत्र शशि मोहन कर्नाटक निवासी, कर्नाटक खोला अल्मोड़ा, जितेन्द्र काण्डपाल पुत्र भोलादत्त निवासी उडियारी अल्मोड़ा, मदन मोहन जोशी पुत्र नरेन्द्र जोशी निवासी शैल एनटीडी, भूपेन्द्र शैली पुत्र प्रेम राम निवासी ग्राम शैल एनटीडी, विपिन जोशी पुत्र चन्द्रमणि जोशी निवासी रानीधारा अल्मोड़ा, विजय शैली पुत्र नारायण शैली निवासी शैल एनटीडी, कृपाल बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह निवासी हुना विश्वनाथ, राकेश बिष्ट पुत्र स्व. ह्यात सिंह बिष्ट निवासी विश्वनाथ अल्मोड़ा, प्रकाश सिंह अधिकारी पुत्र दिवान सिंह अधिकारी निवपासी बहिया सराड़, प्रदीप सिंह जड़ौत पुत्र मोहन सिंह जड़ौत निवासी बाड़ेछीना अल्मोड़ा, गिरीश बिष्ट पुत्र कुन्दन सिंह बिष्ट निवासी छानी बाड़ेछीना अल्मोड़ा, हरीश बनौला पुत्र डुंगर सिंह निवासी बाड़ेछीना अल्मोड़ा, गोपाल भट्ट पुत्र लक्ष्मी दत्त भट्ट निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा, दीपक कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी तल्ला ओढ़खोला राजपुरा, मोहन चन्द्र कर्नाटक पुत्र स्व. एलडी कर्नाटक निवासी कर्नाटक खोला, राजेन्द्र तिवारी पुत्र एन0सी0 तिवारी निवासी धारानौला, रोहित कुमार पुत्र स्व. गोविन्द राम निवासी शैल एनटीडी, अखिल आर्या पुत्र फकीर राम निवासी धारानौला, पंकज वर्मा पुत्र जीवन नाथ वर्मा निवासी नन्दा देवी अल्मोड़ा, दीपक मेहता पुत्र एल एस मेहता निवासी एनटीडी अल्मोड़ा, राजेश अल्मियां पुत्र मोहन सिंह अल्मियां निवासी न्यू इन्द्रा कालौनी अल्मोड़ा, गौरव काण्डपाल पुत्र हरीश काण्डपाल निवासी कर्नाटक खोला, ह्रदेश तिवारी पुत्र केडी तिवारी निवासी कर्नाटक खोला अल्मोड़ा, हेम जोशी पुत्र सुरेश चन्द्र जोशी निवासी कर्नाटक खोला अल्मोड़ा, गोपाल तिवारी पुत्र के0 डी0 तिवारी निवासी थाना बाजार तथा देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक पुत्र देवकी नन्दन निवासी कर्नाटक खोला अल्मोड़ा