ब्रेकिंग : अल्मोड़ा जिले में विष्णु मंदिर के पास मिला शव

अल्मोड़ा। शहरफाटक् और लमगड़ा के बीच विष्णु मंदिर में नाले के पास एक शव मिलने का समाचार हैै। जानकारी के मुताबिक शव पत्थर को नाले…

अल्मोड़ा। शहरफाटक् और लमगड़ा के बीच विष्णु मंदिर में नाले के पास एक शव मिलने का समाचार हैै। जानकारी के मुताबिक शव पत्थर को नाले के बीच मे है। लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और पूछताछ शुरू कर दी। मौके पर मौजूद एसआई अनिल सामंत ने बताया कि शव की​ शिनाख्त करने के लिये स्थानीय लोगो को बुलाया गया है।