अल्मोड़ा में गर्भवती महिला सहित कोरोना के 19 संक्रमित, संख्या पहुंची 419

19 infected of corona including pregnant woman in Almora, number reached 419

corona

19 infected of corona including pregnant woman in Almora, number reached 419

अल्मोड़ा, 22 अगस्त 2020-अल्मोड़ा में शनिवार को कोरोना के 19 संक्रमित पाए गए. इसमें रानीखेत निवासी गर्भवती महिला उनके पति व परिवार के तीन अन्य लोग शामिल हैं. एक ताड़ीखेत में भी पाँजिटिव आया है.

corona positiveकोरोना के 19 संक्रमित

रानीखेत के सभी संक्रमित एंटीजन रेपिड टेस्ट में पाँजिटिव पाए गए.यहां गर्भवती महिला रूटीन जांच के लिए अस्पताल गई थी. अस्पताल ने रेपिड कोरोना जांच कराई तो वह पाँजिटिव मिली उसके बाद उसके पति व तीन अन्य सदस्यों की भी जांच भी कराई गई वह भी पाँजिटिव आए. पति पत्नी को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा व तीनो को मझखाली स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. महिला का पति सब्जी की दुकान चलाता है.
इसके अलावा दो द्वाराहाट, तीन लमगड़ा, एक हवालबाग व एक भैसियाछाना में पाँजिटिव पाया गया.

थाना लमगड़ा में नियुक्त दो पुलिस कर्मी भी पाँजिटिव पाए गए हैं इसके बाद थाना लमगड़ा को सील कर दिया गया है। थाने में वर्तमान में 29 कर्मी कार्यरत है। अभी कर्मियों का कल कोरोना टेस्ट सैंपल लिया जाएगा।

इसे भी देखें

उत्तराखण्ड में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 483 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 14566