भिकियासैंण की एनसीसी कैडेट ने बढ़ाया क्षेत्र का नाम, कि़या यह काम

भिकियासैंण की एनसीसी कैडेट ने बढ़ाया क्षेत्र का नाम, कि़या यह काम भिकियासैंण सहयोगी | राजकीय कन्या इण्टर कालेज भिकियासैंण की सीनियर विंग की एनसीसीसी…

IMG 20180928 WA0065

भिकियासैंण की एनसीसी कैडेट ने बढ़ाया क्षेत्र का नाम, कि़या यह काम

IMG 20180928 WA0065
भिकियासैंण सहयोगी | राजकीय कन्या इण्टर कालेज भिकियासैंण की सीनियर विंग की एनसीसीसी कैडेट शोभा रावत ने दिल्ली में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर भिकियासैण का नाम देश में रोशन किया है |
महानिदेशालय राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा 17 से 28 सितम्बर तक कैंट दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय थल सैनिक कैंप में प्रत्येक राज्य से चयनित कैडेटों ने प्रतिभाग किया | शिविर में एनसीसीसी 24 यूके बालिका बटालियन की कैडेट शोभा रावत जीजीआईसी भिकियासैंण ने शूटिंग ( निशानेबाजी ) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अल्मोड़ा जनपद व प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है | महानिदेशक एनसीसी ले जनरल पीपी मल्होत्रा ने शिविर के समापन मौके पर समारोह में स्वर्ण पदक के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया है| भिकियासैंण के गांधी नगर वार्ड निवासी शोभा के पिता महेंद्रसिंह रावत सेना से नायब सुबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं , माता ग्रहणी है | शोभा की सफलता पर खण्डशिक्षाधिकारी हिमांशु नौगाई , एनसीसीसी लेफ्टीनेंट डाक्टर इन्दिरा पांडे , प्रधानाचार्य मीता बोस सहित विभिन्न संगठनों ने खुशी जताते हुये बधाई दी है तथा इसे क्षेत्र का गौरव बताया |