पिथौरागढ़ – डीजल की चोरी करना पड़ा मंहगा, पुलिस ने भेज दिया जेल

​ पिथौरागढ़ जिले के अलग-अलग थानों में लंबे समय से मिल रही थीं जेसीबी पोकलैंड मशीन आदि वाहनों से डीजल चोरी की शिकायत पिथौरागढ़। एसओजी…

पिथौरागढ़ - डीजल की चोरी करना पड़ा मंहगा, पुलिस ने भेज दिया जेल

पिथौरागढ़ जिले के अलग-अलग थानों में लंबे समय से मिल रही थीं जेसीबी पोकलैंड मशीन आदि वाहनों से डीजल चोरी की शिकायत


पिथौरागढ़। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहनों से लंबे समय से डीजल चोरी कर रहे पांच आरोपियों को दबोच लिया, जबकि इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा। सभी आरोपी जनपद पिथौरागढ़ के निवासी हैं।

अल्मोड़ा: नदी में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

कोतवाली पिथौरागढ़ में डीजल चोरी के 6 व थाना जाजरदेवल में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले के जल्द खुलासे के लिए पिथौरागढ़ जिले की एसपी प्रीति ​प्रियदर्शनी ने ​ संबंधित थानों की पुलिस व एसओजी टीम को निर्देश दिये गए थे।

मकान ढहने से दो बच्चों और पिता की मौत, मां घायल

बीती बृहस्पतिवार की शाम पुलिस टीमें कुमौड़ तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ऐंचोली से आगे जाख पुरान की ओर जाने वाले तिराहे के पास निगरानी शुरू की। रात करीब 12 बजे गुरना की तरफ से आ रहे वाहन अल्टो संख्या यूके 05 टीए-2830 को रोका गया तो वाहन सवार एक व्यक्ति सूरज अधिकारी उर्फ गौरी निवासी ग्यारदेवी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।


वाहन सवार शेष पांच युवकों सूरज सिंह नेगी 20 वर्ष निवासी ग्राम सेरा-राड़ीकूटी, विजय सिंह सामन्त 18 वर्ष निवासी ग्राम डाकुड़ा, ऋषभ टम्टा उम्र 22 वर्ष निवासी जगतड़, संतोष बिष्ट उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नखनोली, बुंगाछीना और नवीन कुमार 19 वर्ष निवासी ग्राम खुलेती बुंगाछीना जिला पिथौरागढ़ से पूछताछ करने पर उन्होंने डीजल की चोरी करना कबूल किया।

वाहन से तीन जारों में 40 लीटर डीजल बरामद किया गया। पांचों युवाओं ने पूछताछ बताया कि उन्होंने अपने साथी सूरज अधिकारी के साथ मिलकर काफी समय से पिथौरागढ़ जिले के जाजरदेवल, सातसिलिंग, कुमौड़ तिराहा, भदेलवाड़ा फील्ड, गुरना मन्दिर, डाट पुलिया टकाना और एपीएस स्कूल के पास खड़ी जेसीबी, पोकलैंड, टिप्पर आदि वाहनों से डीजल चोरी किया है, जो उन्होंने सिद्धेश्वर मन्दिर के आगे कलमठ के नीचे छुपा रखा है। बताये स्थान पर तलाशी में 22 जरकेनों में लगभग 760 लीटर डीजल बरामद किया गया। चोरी का माल बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 411 भी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500 की नगद धनराशि से पुरस्कृत किया है।

खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw