पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना का होगा पुरजोर विरोध: उनियाल

पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना

पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना

Notification will be strongly opposed: Uniyal, पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना

अल्मोड़ा, 20 अगस्त 2020
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान संगठन द्वारा पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना—2020 का पुरजोर विरोध
करने की बात कही.

अल्मोड़ा आगमन पर संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईआईए अधिसूचना, 2006 में बदलाव करने के लिए लायी गई ये नई अधिसूचना पर्यावरण विरोधी है और हमें समय में पीछे ले जाने वाली है.

उनियाल ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व सवैंधानिक रूप से चलने वाले देश में सरकार को ऐसे कानूनों पर जनता की राय लेनी होती है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों के प्रभावित होने की संभावना होती है और कानून के प्रावधानों में उन्हें भागीदार बनाना होना होता है.

पर्यावरण को लेकर ये नई अधिसूचना लोगों के इस अधिकार को छीनता है और पर्यावरण को बचाने में लोगों की भूमिका का दायरा भी कम करती है. वही, दूसरी तरफ इसमें सरकार की फैसले लेने की विवेकाधीन शक्तियों को और बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है.

अल्मोड़ा जिला संयोजक प्रदीप सिंह बिष्ट ने कहा कि ईआईए अधिसूचना, 2020 में सबसे चिंताजनक और पर्यावरण विरोधी प्रावधान यह शामिल किया गया है कि, अब उन कंपनियों या उद्योगों को भी क्लीयरेंस प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा जो इससे पहले पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करती आ रही हैं.

जिला संयोजक बिष्ट ने कहा कि इससे पहले मोदी सरकार मार्च 2017 में भी इसी तरह की अधिसूचना लेकर आई थी और उसी को यहां दोहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रावधानों के मुताबिक ईआईए अधिसूचना लागू होने के बाद यदि किसी कंपनी ने पर्यावरण मंजूरी नहीं ली है तो वे 2000, 10000 रुपये प्रतिदिन के आधार पर फाइन जमा कर मंजूरी ले सकती है. कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने पर्यावरण के मामलों में इस तरह के प्रावधान को पहले ही खारिज कर दिया है.

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार व्यापार सुगमता के नाम पर पर्यावरण को गंभीर खतरा पहुंचाने का रास्ता खोल रही है, जिससे सरकार की पर्यावरण विरोधी मंशा उजागर होती है.

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.

गोष्ठी में जिलाध्यक्ष कांग्रेस पीताम्बर पांडेय, नगध्यक्ष पूरन रौतेला, लता तिवारी, राजेंद्र बोरा, भूपेंद्र भोज, महेंद्र बिष्ट, संजय दुर्गापाल, नरेंद्र कुमार, गीता मेहरा, प्रीति बिष्ट, किरण साह, लीला जोशी, राधा बिष्ट, वकुल साह, राहुल खोलिया, प्रदीप बिष्ट, मोहन सिंह देवली, कुलदीप रावत, अमन, मनोज आदि लोग मौजूद थे.