उत्तराखण्ड में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 264 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 13225

In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 13225 with 264 new cases देहरादून। उत्तराखण्ड में बुधवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में 265 नये…

corona

In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 13225 with 264 new cases

देहरादून। उत्तराखण्ड में बुधवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में 265 नये लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13225 पहुंच गया है।

आज शाम 7.30 बजे जारी कोरोना के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 118, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 39, चमोली में 19, पौड़ी गढ़वाल में 13, ऊधमसिंह नगर में 7, चंपावत और टिहरी गढ़वाल में 3-3, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिले है।

वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 3865 है। अभी तक 9132 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 178 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 408 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

हैल्थ बुलेटिन (corona Health bulletin) यहां देखें

Screenshot 2020 08 19 20 42 40 673

खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/v