अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक ने किया तीन हजार पांच सौ करोड़ से अधिक का व्यवसाय

बैक की वार्षिक सामान्य निकाय की 27 वी बैठक हुई संपन्न अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के निजी नगर सहकारी बैंक अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक का कार्य…

almora urban banks 27th agm

बैक की वार्षिक सामान्य निकाय की 27 वी बैठक हुई संपन्न

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के निजी नगर सहकारी बैंक अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक का कार्य व्यवसाय तीन हजार पांच सौ करोड़ को पार कर गया है। यहां कोणार्क होटल में बैंक की एजीएम में महाप्रबंधक और सचिव पीसी तिवारी ने यह जानकारी दी। श्री तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017—2018 में बैंक ने 5480.67 लाख रूपये का सकल लाभ अर्जित किया है। बैंक ने बीते वित्तीय वर्ष अपने अंशधारकों को 12 प्रतिशत का लाभांश ​देने की भी घोषणा की।

श्री तिवारी ने निदेशक मंडल की 27 वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैक की कार्यशील पूंजी में पिछले वर्ष की तुलना में 172.82 करोड़ की वृद्वि हुई है। निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में 144.61 करोड़ की वृद्वि हुई है। ​कुल निक्षेत्र 2434.22 करोड़ को पार कर गया है।

pc tiwari urban bankश्री तिवारी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में ​अधिक ऋण ​वितरित करने के बावजूद ऋण की अच्छी वसूली हुई है। बैंक का ग्रास एनपीए 4.29 प्रतिशत रहा तथा ​नेट एनपीए शून्य रहा । बैंक की निजी पूंजी अब 361.63 करोड़ हो गयी है। श्री तिवारी ने बताया कि अब बैंक समूचे उत्तराखण्ड में कार्य कर रहा है। और 31 मार्च 2018 तक बैंक की कुल 50 शाखायें कार्यरत हो गयी है। बैंक ने 2019 तक अपने कार्य व्यवसाय को पांच हजार करोड़ तक पहुचांने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल ने कहा कि आधुनिक युग में बैंकिग सेवा की आवश्यकता व सुविधा को देखते हुए अल्मोड़ा अर्बन बैंक लगभग सभी शहरों मेें ड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। 

almora urban banks 27 agm photo

इस मौके पर बैंक उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, बैंक के संचालक विजय बंसल, श्याम लाल साह, लक्ष्मण लाल वर्मा, श्रीमती प्रभा साह, नयन राम, श्रीमती आभा वर्मा, जयानंद डिमरी, महेश चन्द्र जोशी, श्रीमती रीता टंडन, सुनील कुमार तिवारी, श्रीमती मंजू गुरूरानी, प्रकाश पाण्डे, बैंक प्रतिनिधि किशन गुरूरानी,लक्ष्मण सिंह ऐठानी, नवीन चन्द्र पाठक, श्रीमती लज्जा पंत, गिरीश धवन, गोविन्द लाल वर्मा, सुश्री लीला टम्टा, मोहम्मद सरताज खान, विशेष आमंत्रित सदस्य सरदार सुरजीत सिंह, लियाकत अली खान, मथुरा दत्त मिश्रा, जितेन्द्र सिंह बर्थवाल आदि मौजूद रहे।