दो पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, बेस अस्पताल में भर्ती

कोरोना पॉजिटिव

corona

Two policemen turned Corona positive, कोरोना पॉजिटिव

पिथौरागढ़, 14 अगस्त 2020 जिले में शुक्रवार को 2 पुलिस कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इस तरह जनपद में शुक्रवार शाम तक कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 215 पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केस की संख्या 31 है।

प्रभारी सीएमओ डाॅ. एचसी पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड-19 के मद्देनजर शुक्रवार को पिथौरागढ़ कोतवाली और पुलिस लाइन आदि में पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 2 पुलिस वाले संक्रमित पाए गए. दोनों संक्रमित पुलिसकर्मियों को बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले गुरुवार को विकास भवन में स्वास्थ्य जांच की पहल की गई। डाॅ. पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के पाए जाने के बाद वर्तमान में जिला मुख्यालय के पास ग्यारहदेवी-थरकोट तथा खड़ायत गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।

जिले में अब तक 2 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है. प्रभारी सीएमओ ने बताया कि विगत दिनों कोविड-19 से जिस शिक्षक की मौत हुई थी, उनके परिजनों तथा नजदीकी संपर्क में आए शिक्षकों व पड़ोसियों के कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।