उपडाकघर दौलाघट में दक्ष डाकपाल की नियुक्ति किए जाने की मांग

अल्मोड़ा:- दौलाघट के व्यापारियों ने उपडाकघर दौलाघट में दक्ष डाकपाल की नियुक्ति किए जाने की मांग की है| जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में व्यापारियों ने…

अल्मोड़ा:- दौलाघट के व्यापारियों ने उपडाकघर दौलाघट में दक्ष डाकपाल की नियुक्ति किए जाने की मांग की है| जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं| खातों में लेनदेन प्रभावित हो गया है| इस डाकघर से रमड़ा, गोलूछीना, बैसखेत सहित अनेक डाक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं| व्यापारमंडल गोविंदपुर के अध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है|