भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जिलाध्यक्ष का जन्मदिन Birthday bjp district Head

Birthday bjp district Head

IMG 20200813 WA0043

बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम हुए आयोजित Birthday bjp district Head

अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2020-बीेजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।Birthday bjp district Head

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर उनके दीर्घ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर सभासद अमित साह मोनू, मनोज जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, पूर्व महासचिव विनीत बिष्ट,मनीस,ब्रजेश आदि मौजूद थे.

Birthday bjp district Head


इधर इस मौके पर रानीखेत में भी कार्यकर्ताओं ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के समीप पौधरोपण भी किया। जिसमें जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जैसवाल, महामंत्री ललित मेहरा, विनोद भार्गव, रेखा पांडेय, दीप्ति बिष्ट, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष कैलाश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Birthday bjp district Head

ताजा अपडेट को हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw