ग्रास ने आयोजित की स्वंय सहायता समूहों की बैठक

अल्मोड़ा। ग्रामीण समाज कल्याण समिति, तल्ला चीनाखान, अल्मोड़ा द्वारा ज्योति स्वयं सहायता समूह एवं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की एक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समीक्षा बैठक…

grass ne aayojit ki shg samuho ki baithak

अल्मोड़ा। ग्रामीण समाज कल्याण समिति, तल्ला चीनाखान, अल्मोड़ा द्वारा ज्योति स्वयं सहायता समूह एवं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की एक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। राष्ट्रीय एवं कृषि ग्रामीण विकास बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक एसी श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रास संस्था द्वारा 2004 एवं 2005 में गठित इन समूहों द्वारा बचत एवं सी0सी0एल आन्तरिक ऋण के माध्यम से नौ लाख रू0 बचत एवं ब्याज से प्राप्त किये गये हैं। ज्योति स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा ऐपण, पेंटिंग, जूट क्राफ्ट का कार्य किया जा रहा है। साथ ही दलिया यूनिट से आँगनबाड़ियों को दलिया वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कि लगभग 13 वर्षों से यह गु्रप सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और इनके माध्यम से नये समूह एवं किसान क्लब गठन करने की प्रेरणा भी समुदाय को मिली है। भविष्य में इन समूहों को और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है, तभी इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक मनोज कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि नाबार्ड एवं स्वयं सेवी संस्थाएं समुदाय एवं समूहों, किसान क्लबों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिये हमेशा प्रयासरत् हैं। बैंकों के द्वारा भी समय-समय पर रोजगार हेतु ऋण देने की व्यवस्था है। ग्रास के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने मुख्य महाप्रबन्धक, जिला विकास प्रबन्धक एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रास संस्था द्वारा नाबार्ड के अन्तर्गत लगभग 500 स्वयं सहायता समूह गठित किये गये हैं तथा बैंक लिंकेज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के 80 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न परियोजनाओं के साथ सम्बद्ध किया जाता है। जिससे किसानों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों में चिर-निरन्तरता बनी रहती है।