अल्मोड़ा से लिए गए तीन खाद्य सेंपल फेल

सेंपल

पिछले वर्ष विभाग ने जांच के लिए लिए थे सेंपल,बिक्रेता और निर्माण कर्ता कंपनी को जारी किया नोटिस,

अल्मोड़ा,10अगस्त,2020— खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अल्मोड़ा से लिए गए खाद्य सामग्री के तीन सेंपल जांच के बाद फेल घोषित किए हैं. इसके बाद आपूर्तिकर्ता कंपनी को नोटिस दे दुबारा नमूनों की जांच कराने को कहा गया है.

यदि कंपनी ऐसा नहीं करती है तो ​उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा.अल्मोड़ा से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह की ओर से एक साल पूर्व इन सेंपल को लिया गया था. इसमें धनिया पावडर,खुला दूध और रिफांइड तेल के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. रुद्रपुर जांच लैब से उक्त तीनों नमूने (सेंपल)फेल घोषित कर दिये गए हैं.


अब विभाग ने उक्त तीनों खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं और निर्माणकर्ताओं से दुबारा अपने स्तर से इन खाद्यपदार्थों के नमूनों की जांच एक तय समय पर कराने को कहा है.अभिहीत अधिकारी एएस रावत ने कहा कि आपूर्तिकर्ता और विक्रेता को विभाग की ओर से नोटिस दिया जाएगा य​दि तय समय पर खाद्य पदार्थों की पुन: जांच नहीं कराई गई तो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

see it also

आधार Aadhar कार्ड ऐसे करें मुफ्त में डाउनलोड

ताजा अपडेट को हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

see it also