अगस्त क्रान्ति दिवस:(august kranti) अल्मोड़ा की ऐतिहासिक जेल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया याद

august Kranti divas 2020 celebration अल्मोड़ा, 09 अगस्त 2020भारत छोड़ो आन्दोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऐतिहासिक जेल अल्मोड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को…

august kranti

august Kranti divas 2020 celebration

अल्मोड़ा, 09 अगस्त 2020
भारत छोड़ो आन्दोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऐतिहासिक जेल अल्मोड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए august kranti दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जिला जेल में सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमो का आयोजन नही किया गया.


विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल आदि ने नेहरू वार्ड में राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम आन्दोलन में सक्रिय स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंली दी. जिला जेल में बने नेहरू वार्ड में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, जिनमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, गोविन्द बल्लभ पंत, हर गोविन्द पंत, विक्टर मोहन जोशी, खान अब्दुल गफ्फार खान, सैयद अली, देवीदत्त पंत, दुर्गा सिंह, बद्रीदत्त पाण्डे, आर्चाय नरेन्द्र देव आदि के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया.


9 अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत हुवी थी. जिसे अगस्त क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस आंदोलन में कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की. नौजवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.


इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा की इस ऐतिहासिक जेल में अनेक विभूतियों ने अपनी गिरफ्तारी देकर स्वत्रंतता आन्दोलन को आगे बढ़ाया. हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने स्वतन्त्रता आन्दोलन में शहीद हुए लोगो के सपनो का सकार करने के लिए इस तरह के कार्य करें जिससे हमारी युवा पीढ़ी देश को एक नई दिशा की ओर ले जा सके. 
उन्होंने ऐतिहासिक जेल को राष्ट्रीय स्मारक बनाने व पर्यटन के रूप विकसित करने की बात कही.


अल्मोड़ा पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी द्वारा चलाये गये इस आन्दोलन को जो समर्थन मिला उसी का परिणाम आज हम आजादी के रूप में मना रहे है.
अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने भी पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया. एडीएम फिरमाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए हैं इस वर्ष सूक्ष्म कार्यक्रम ही रखा गया.


इस दौरान जेलर मेघराज सिंह गिरीश मल्होत्रा, जेसी दुर्गापाल भुवन चंद्र लोनी मोहन चंद्र कांडपाल सौरभ मल्होत्रा कमल बिष्ट आदि ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी.