रामनगर में शराब की दुकान से किया हाथ साफ

रामनगर। चोरों ने मंगलवार की देर रात एक शराब की दुकान में हाथ साफ कर दिया। मामला नैनीताल जिले के भवानीगंज का है जहां शराब…

रामनगर। चोरों ने मंगलवार की देर रात एक शराब की दुकान में हाथ साफ कर दिया। मामला नैनीताल जिले के भवानीगंज का है जहां शराब की दुकान की छत से चोरों ने बड़ी चालाकी से चोरी की और इसके बाद वहां से भाग ​निकले।

यहा भवानीगंज में वीरेन्द्र सिंह मेहरा का शराब की दुकान का ठेका है। चोर शराब की दुकान के पीछे की ओर टिन की छत से दुकान के अंदर गये और दुकान के अंदर बल्ब को निकाल दिया इसके बाद चोरों ने सीसीटीवी की तार को निकालकर अलग कर दिया और इतमिनान से दुकान में एक लाख बीस हजार का कैश तथा पैतीस हजार की शराब लेकर चंपत हो गये। जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उससे साफ तौर पर लगता है कि चोर दुकान के नक्शे से भलीभाति परिचित रहे होगे। दरोगा चेतन रावत ने पुलिस के दल बल के साथ मौके पर दुकान का निरीक्षण किया और दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।