गुड न्यूज: अल्मोड़ा माल रोड में जल्द दौड़ेगें 4 और ई-रिक्शा (E-rickshaw)…आरटीओ आफिस ने मांगे आवेदन

4 more e-rickshaw to run soon in Almora Mall Road अल्मोड़ा, 08 अगस्त 2020अल्मोड़ा माल रोड में जल्द ही 4 और ई—रिक्शा(E-rickshaw) दौड़ते नजर आएंगे.…

e-rickshaws

4 more e-rickshaw to run soon in Almora Mall Road

अल्मोड़ा, 08 अगस्त 2020
अल्मोड़ा माल रोड में जल्द ही 4 और ई—रिक्शा(E-rickshaw)
दौड़ते नजर आएंगे. गठित समिति द्वारा पूर्व में निर्धारित मार्ग का निरीक्षण करने के बाद 4 अतिरिक्त ई—रिक्शा चलाने जाने का निर्णय लिया गया है.

गौरतलब है कि अल्मोड़ा माल रोड में शिखर तिराहे से रघुनाथ सिटी माल तक वर्तमान में 4 ई—रिक्शा (E-rickshaw) संचालित किए जा रहे है. जिनसे लोगों को काफी सुविधा मिल रही है.

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में पूर्व में निर्धारित मार्ग (शिखर तिराहे से रघुनाथ सिटी माल) में ई—रिक्शा बढ़ाने की संभावनों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सचिव जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति शैलेश तिवारी ने बताया कि डीएम द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में गठित संबधित समिति द्वारा 6 अगस्त को मार्ग का निरीक्षण किया गया, जिसमें समिति द्वारा उक्त मार्ग पर चार अतिरिक्त ई-रिक्शा चलाये जाने की संस्तुति की गयी.

सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि अल्मोड़ा शहर की सुगम परिवहन व्यवस्था एवं जनहित में शिखर तिराहे, केएमओयू स्टेशन, चौघानपाटा, आकाशवाणी से सिटी माल तक पूर्व से संचालित हो रहे 4 ई-रिक्शा के अलावा 4 अतिरिक्त ई-रिक्शा संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है.

22 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि

सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने बताया ई-रिक्शा (E-rickshaw) संचालन हेतु इच्छुक आवेदनकर्ताओं द्वारा 22 अगस्त, 2020 तक आरटीओ कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त करते समय आवेदनकर्ता को अल्मोड़ा जनपद का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है साथ ही वोटर आईडी, आधार कार्ड इत्यादि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

लॉटरी सिस्टम के माध्यम से होगा चयन

सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से 4 व्यक्तियों का चयन लाटरी सिस्टम के माध्यम से दिनांक 24 अगस्त 2020 को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी सम्भागीय परिवहन कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त कर सकते है.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw