अल्मोड़ा: आयुष चिकित्सक डॉ. वर्मा का निधन(death)… शोक की लहर

death

death

Ayush doctor Dr. Verma death

अल्मोड़ा, 07 अगस्त 2020
अल्मोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैंती में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. अजय वर्मा 35 का निधन (death)
हो गया है. वह 35 वर्ष के थे.

डॉ. वर्मा पिछले 10 साल से सीएचसी जैंती में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह कुछ समय से यकृत् रोग से पीड़ित चल रहे थे. बीते गुरुवार को उन्होंने हल्द्वानी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ (death) दिया.

death
डॉ. अजय वर्मा, फाइल फोटो

बताते चले कि डॉ. वर्मा के पिता हितपाल सिंह अल्मोडा में काफी समय तक मुख्य उधान अधिकारी के पद पर तैनात रहे थे. वह अपने पीछे 1 पुत्र और पत्नी छोड़ गए है. वह मूल निवासी सहारनपुर जिले के रहने वाले थे.

उनके निधन (death) पर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डाँ. केएस नपलच्याल ने दुख व्यक्त किया. राजकीय आयुर्वेदिक एव यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड शाखा अल्मोडा के अध्यक्ष डॉ. अजीत तिवारी ने कहा कि डॉ. वर्मा की भरपाई कभी नहीं हो सकती वो मिलनसार ओर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. कुमाऊं (death) सचिव डाँ दीपक गंगवार ने संवेदना प्रकट की है.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw