बड़ी खबर: डीईओ बेसिक निलंबित, विभाग ने कोर्ट के आदेश के बाद लिया एक्शन

डीईओ बेसिक निलंबित

DEO Basic Suspended डीईओ बेसिक निलंबित

देहरादून, 06 अगस्त 2020 उत्तराखंड के ​हरिद्वार जिले के ​जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सैनी को शिक्षा विभाग ने निलंबित (suspended) कर दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने यह एक्शन लिया.

दरअसल, डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सैनी पर विभाग में अनियमिततां करने व जिले में पोस्टिंग करने समेत कई आरोप लगे थे.

इस मामले को लेकर उनके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. जिस पर कोर्ट ने शिक्षा विभाग से डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सैनी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सवाल किए गए थे.

कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा ​सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 18 बिंदुओं के आरोप पत्र के साथ डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सैनी को निलंबित कर दिया है.