शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में हुई कई मुद्दों पर चर्चा सल्ट सहयोगी:- राइका नेकणा पैसिया में अनुसूचित जाति/ जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की सल्ट ईकाई की शैक्षिक…

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

सल्ट सहयोगी:- राइका नेकणा पैसिया में अनुसूचित जाति/ जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की सल्ट ईकाई की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सल्ट ब्लाक में कार्यरत शिक्षकों ने प्रतीभाग किया गोष्ठी प्रान्तीय अध्यक्ष संजय भाटिया व अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष भूपाल कोहली के द्वारा शिक्षक गोष्ठी में शिक्षक व पर्वतीय क्षेत्र के छात्र छात्राओं को होने वाली कठिनाईयों पक प्रकाश डाला गया और छोटे नोनिहालो के भविष्य व शैक्षिक उन्नति के बारे में बिचार साझा किया गया बैठक में हरिशंकर ,ललित गोविन्द टम्टा राजेन्द्र प्रसाद, उमाशंकर, सूरेशान्द, निधि ,हर्ष ,गंगा देवी, रेखा आर्या आदि शिक्षक मौजूद थे|