बागेश्वर में होम क्वारेंटीन में रह रहा प्रवासी युवक फंदे पर लटका मिला

प्रवासी युवक

चार दिन पहले ही घर पहुंचा था प्रवासी युवक

बागेश्वर, 06 अगस्त 2020— बागेश्वर जिले में वज्यूला राजस्व पुलिस क्षेत्र के तिलसारी गांव में एक प्रवासी युवक कमरे में फंदे पर लटका मिला.

प्रवासी युवक चार दिन पहले ही घर आया था और फिलहाल होम क्ववारेंटीन में रह रहा था.परिजन आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतार और सीएचसी बैजनाथ ले गए. जहांडॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा. जहां पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन प्रवासी युवक की मौत से सभी अचरज में हैं. क्योंकि वह चार दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था शायद नौकरी भी छूट गई थी.ऐसा कुछ पता नहीं चल पाया है क्योंकि परिजनों से इस संबंध में उसने कोई बात नहीं की थी.

युवक नाम जगदीश फर्स्वाण उम्र 25 है.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सो गया। बुधवार की सुबह जब वह उसके कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला. उन्होंने फंदा काटकर उसे सीएचसी बैजनाथ ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

must read it

read it also

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw