आहरण वितरण अधिकारियों को बताया कैसे काटें जीएसटी में टीडीएस, विकास भवन में हुई कार्यशाला

आहरण वितरण अधिकारियों को बताया कैसे काटें जीएसटी में टीडीएस, विकास भवन में हुई कार्यशाला अल्मोड़ा:- जीएसटी में सरकारी विभागों द्वारा एक अक्टूबर से सरकारी…

IMG 20180925 WA0043

आहरण वितरण अधिकारियों को बताया कैसे काटें जीएसटी में टीडीएस, विकास भवन में हुई कार्यशाला

IMG 20180925 WA0046
अल्मोड़ा:- जीएसटी में सरकारी विभागों द्वारा एक अक्टूबर से सरकारी भुगतान पर जाएसटी में टीडीएस काटे जाने की प्रक्रिया को सही ढ़ग से अमल में लाने के लिए विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों के प्रशिक्षण में वाणिज्य कर विभाग की ओर से सभी जरूरी बारीकियों से अवगत कराया|
प्रशिक्षण में अल्मोड़ा, जैंती, भनोली, सोमेश्वर, लमगड़ा तहसीलों के आहरण वितरण अधिकारियों ने भाग लिया|

IMG 20180925 WA0043

मालूम हो कि एक अक्टूबर से सरकारी विभागों द्वारा ढ़ाई लाख से अधिक के भुगतान पर दो प्रतिशत टीडीएस जीएसटी पर काटना है| इसके तहत राज्य कर विभाग व कोषागार विभाग की ओर से इस प्रशिकक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया| इसमें डिप्टी कमीश्नर निशिकांत सिंह व सहायक आयुक्त कमल किशोर जोशी ने पूरे प्रावधानो, विवरणियां भरने की जानकारी से अवगत कराया| साथ ही सभी अधिकारियों को नियमों और अपनाई जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया| इस प्रशिक्षण में विभिन्न तहसीलों के 150 आहरण वितरण अधिकारियों ने भाग लिया|

IMG 20180925 WA0042