ट्रेकिंग के लिए हिमाचल गया छात्रों का दल फंसा

ट्रेकिंग के लिए हिमाचल गया छात्रों का दल फंसा डेस्क:- रुड़की आईआईटी के 45 छात्रों का एक दल हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में ट्रेकिंग के…

ट्रेकिंग के लिए हिमाचल गया छात्रों का दल फंसा

डेस्क:- रुड़की आईआईटी के 45 छात्रों का एक दल हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में ट्रेकिंग के दौरान फंस गया है| आईआईटी रुड़की ने रेस्क्यू के लिए हिमाचल सरकार से मदद मांगी है| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद आईआईटी छात्रों और ट्रैकिंग के लिए गए बाकी लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है|
यह दल 18 सितंबर को आईआईटी रुड़की के छात्रों का 45 सदस्यी दल हिमाचल प्रदेश ट्रैकिंग के लिया गया था. जिसमें 3 छात्राएं भी शामिल है| दल को 24 सितंबर को रुड़की पहुंचना था. लेकिन खराब मौसम के चलते यह दल हिमाचल के लाहौल-स्पीति फंस गया|