जंगल में छुपे आतंकवादियों को पकड़ने का कौशल किया साझा, संयुक्त युद्धाभ्यास में सैनिक सीख रहे युद्ध कौशल

रानीखेत सहयोगीः-भारत- अमेरिकी सेना के चौबटिया में चल रहे संयुक्त सैन्य युद्वाभ्यास के नौवे दिवस सोमवार को दोनो देशो के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी…

rk1

रानीखेत सहयोगीः-भारत- अमेरिकी सेना के चौबटिया में चल रहे संयुक्त सैन्य युद्वाभ्यास के नौवे दिवस सोमवार को दोनो देशो के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में दोनो देशो के सैनिको ने रानीखेत के निकट सैन्य क्षेत्र में सर्च, डिस्ट्राय व रेड का अभ्यास किया। जंगल अभियान में महारत भारतीय सेना के सैनिको द्वारा अमेरिकी सैनिको को इस कला के टिप्स दियें। बाद में दोनों देशों की सैन्य टुकडियों ने एक साथ जंगल अभियानों के विभिन्न पहलुओं का संयुक्त अभ्यास कर डेमो प्रदर्शित किया। साथ ही उन्होने संयुक्त युद्वाभ्यास के दौरान पहले सीखे गये अनुभवों को साझा किया। अमेरिकी सैन्य दल के कमांडर मेजर जनरल विलियम ग्राहम ने सैनिको के इस कार्यवाही की प्रशंसा की।

rk1

सूर्य कमाण्ड गरूड़ डिवीजन के तत्वाधान मे भारत- अमेरिका के चौबटिया मे चल रहे संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास के नवें दिन सोमवार को रानीखेत के निकट घिंघारीखाल सैन्य क्षेत्र में आयोजित सर्च, डिस्ट्राय व रेड के अभ्यास के दोरान भारतीय सेना के 14 डोगरा रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा अमेरिकी सैनिकों को डेमो के माध्यम से इसका प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जंगल के माहोल में गुफाओ, झाडीयों या अन्य स्थानो में छुपे आतंकियो को सर्च कर कार्यवाही करने, उनके द्वारा लगाये जाने वाले विस्फोटक पदार्थो को ट्रेकर डोग की सहायता से ढुढ कर निष्क्रिय करने तथा उनके अड्डों को नष्ट करना आदि प्रमुख था। तत्पश्चात दोनों देशों की सैन्य टुकडियों ने जंगल अभियानों के विभिन्न पहलुओं का संयुक्त अभ्यास का डेमो प्रदर्शित किया गया। इस दौरान अमेरिकी सैन्य दल के कमांडर मेजर जनरल विलियम ग्राहम व भारतीय सेना के सूर्य कमांण्ड गरुड डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल कविन्द्र सिंह ने संयुक्त युद्धाभ्यास प्रक्रिया को देखा गया तथा उन्होने सैनिको के इस कार्यवाही पर प्रशंसा व्यक्त की। गौरतलब है कि यह युद्ध अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के नियमों तहत अंतरराष्ट्रीय शांति अभियानों के लिए प्रशिक्षण है।

rk2

for letest please see- www.uttranews.com