कोटाबाग ब्लॉक से बीडीओ व लेखाकार हुए सेवानिवृत्त retirement

jeewan ram and Vinod pathak get retirement from job कालाढुंगी। विकासखंड कोटाबाग के सभागार में अपनी सेवाए पूरी करने वाले खंड विकास अधिकारी कोटबाग जीवन…

retirement

jeewan ram and Vinod pathak get retirement from job

कालाढुंगी। विकासखंड कोटाबाग के सभागार में अपनी सेवाए पूरी करने वाले खंड विकास अधिकारी कोटबाग जीवन राम आर्य तथा लेखाकार विनोद पाठक को विकासखंड कोटाबाग के जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

विदाई कार्यक्रम में प्रमुख क्षेत्र पंचायत रवि कन्याल, व अन्य ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी, मदन बजवाल, हरिशंकर पांडे, नरेंद्र सिंह जीना, पीसी कांडपाल, दीपेंद्र शर्मा, नवीन चंद्र कुमार, धारा वल्लभ नैनवाल, आदि ने उनको सम्मानित किया व उनके द्वारा ब्लॉक कार्यालय को दी गई सेवाओ पर भी विचार विर्मश किया गया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डी एन कांडपाल ने किया।