अल्मोड़ा- न्याय विभाग में कार्यरत कर्मी व उनके बेटे सहित तीन की कोरोना रिपोर्ट (corona report) पाँजिटिव

corona report

corona

corona update of almora

अल्मोड़ा, 31 जुलाई 2020-अल्मोड़ा में शुक्रवार को तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट corona report) पाँजिटिव आई है.

इसमें अल्मोड़ा में न्याय विभाग(जजी) में कार्यरत कर्मचारी व उनका आठ माह के पुत्र भी शामिल हैं. यह कोरोना के एंटीजन रिपोर्ट पाँजिटिव आई है. वहीं ताड़ीखेत ब्लाँक निवासी युवक की रिपोर्ट भी पाँजिटिव आई है. इनकी ट्रेफिक हिस्ट्री दिल्ली की है.

इन तीन मामलों के बाद अल्मोड़ा में कुल मामलों की संख्या 302 और एक्टिव केसों की संख्या 86 पहुंच गई है.749 लोगों को,अभी रिपोर्ट corona report)आने का इंतजार है.