नाले में बही कार मुश्किल से बची जान

रामनगर। पर्वतीय क्षेत्रो में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है वही भारी बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों से लगे मैदानी क्षेत्रो में…

dhangari nale me bahi car

रामनगर। पर्वतीय क्षेत्रो में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है वही भारी बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों से लगे मैदानी क्षेत्रो में बरसाती नाले उफान पर है। रामनगर में भी राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर पहाड़ को जोड़ने वाले हाईवे पर कमोवेश यही स्थिति है। बरसात के समय इन रास्तों से जाना अपनी जान में जोखिम डालने जैसा हो जाता है। जंगलों में हुई बारिश के चलते धनगढ़ी बरसाती नाला फिर उफान पर आ गया है। रामनगर से मरचूला जा रही शिक्षकों की एक कार नाले में जा फंसी और बहने लगी।

बड़ी मुश्किल से कार में सवार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचायी। आनन फानन में ट्रैक्टर की मदद से इस कार को बाहर निकाला गया।। टै्रक्टर से निकालते समय भी कार बहने लग गयी थी। इस बरसाती नाले के कारण दर्जनो हादसे हो चुके है। और कई लोग अपनी जान गंवा चुके है।