देने गयी थी परीक्षा : आ गयी मौत

अल्मोड़ा। यहा जलना इंटर कालेज की एक छात्रा की अज्ञात कारणों से मौत की सूचना है। बालिका 12 वी कक्षा की छात्रा थी। आज सुबह…

अल्मोड़ा। यहा जलना इंटर कालेज की एक छात्रा की अज्ञात कारणों से मौत की सूचना है। बालिका 12 वी कक्षा की छात्रा थी। आज सुबह रोजाना की भांति अंकिता आर्या पुत्री प्रताप राम निवासी गौना विकासखण्ड लगगड़ा अपने स्कूल गयी और मासिक परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद वह अचानक से बेहोश हो गयी। उसे आनन फानन में स्कूल स्टाफ की कार से लमगड़ा अस्पताल ले जाया गया जहा उसे अल्मोड़ा अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत के कारणों का पता नही लग सका है यह माना जा रहा है कि उसकी ह्दयघात से मौत हुई होगी। बालिका की असमय मौत से परिजन सदमें में है और घर में कोहराम मचा हुआ है। विद्यालय में भी शोक की लहर है।