चम्पावत (Champawat) जिले के छात्रों का हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन, देखें चम्पावत जिले के टॉपर

board exam result of Champawat चम्पावत। उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में Champawat जिले के 12 छात्रों ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है।हाइस्कूल…

Champawat

board exam result of Champawat

चम्पावत। उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में Champawat जिले के 12 छात्रों ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है।
हाइस्कूल परीक्षा में जीआईसी रीठाखाल के कमल बिष्ट ने 473 नंबर प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।

IMG 20200729 WA0018

दूसरे स्थान पर विद्या मंदिर चम्पावत के मोहित जोशी ने 471 अंक हासिल किए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर जीआईसी सूखीढांग के करन उप्रेती व विद्या मंदिर खेतीखान के ऋतुराज खलखुड़िया ने 469 अंक प्राप्त किए हैं।

IMG 20200729 WA0015

इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर विद्या मंदिर लोहाघाट के अभिषेक मेहता ने 471 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिले में दूसरे स्थान पर विद्या मंदिर लोहाघाट के दीपांशु जोशी ने 470 अंक प्राप्त किए हैं वहीं तीसरे स्थान में भूपेंद्र कुलियाल ने 468 अंक प्राप्त किए हैं।

IMG 20200729 WA0016

इस वर्ष हाईस्कूल की मैरिट सूची में चम्पावत जिले का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है।
चम्पावत जिले के 12 छात्रों ने प्रदेश स्तर की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।