कोरोना संक्रमण(Corona infection)— अल्मोड़ा में 18 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 84 पहुंचे एक्टिव केस

Corona infection

Corona

Corona infection – 18 reported reports positive of 84 positive cases in Almora

अल्मोड़ा, 29 जुलाई 2020— अल्मोड़ा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमितों (Corona infection)की संख्या में 18 का इजाफा हो गया है.

इनमें रानीखेत कंटेनमेंट जोन 8, सल्ट में 6 ,भिकियासैण में 1 और तीन धौलादेवी में पाँजिटिव डिटेक्ट हुए हैं. जानकारी के अनुसार 15 सरकारी लैब व तीन प्राइवेच लैब में डिटेक्ट हुए हैं.

Corona infection

इसके बाद अल्मोड़ा में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 84 पहुंच गई है जबकि कुल मरीजों की संख्या 298 पहुंच गई है हालांकि 211 मरीजों का उपचार कर उन्हें छुट्टी मिल गई है.

आई आई रिपोर्ट में 8 रानीखेत क्षेत्र की है जबकि 6 सल्ट क्षेत्र की हैं.1 भिकियासैंण रानीखेत में कंटोनमेंट जोन से संक्रमित मरीज सामने आए हैं.धौलादेवी ब्लाँक में तीन डिटेक्ट हुए हैं. आज अल्मोड़ा में 1008 सेंपलों का परीक्षण हुआ अब केवल 526 सेंपलों की रिर्पोट आनी है. अल्मोड़ा में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते कुल 2 लोगों की मौत हुई है.

like and subscribe it

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw