उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board) रिजल्ट 2020: ये है अल्मोड़ा के होनहार…प्रदेश की टॉप—25 सूची में बनाई जगह

uttarakhand board: This is Almora promising अल्मोड़ा, 29 जुलाई 2020उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board) परीक्षा में इस बार अल्मोड़ा के छात्र—छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा है.…

uttarakhand board

uttarakhand board: This is Almora promising

अल्मोड़ा, 29 जुलाई 2020
उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board)
परीक्षा में इस बार अल्मोड़ा के छात्र—छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा है. प्रदेश की 10वीं व 12वीं की टॉप—25 की मैरिट सूची में इस बार जनपद के 26 छात्र—छात्राएं जगह बनाने में कामयाब हुए है.

10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप—25 सूची में अल्मोड़ा के 14 होनहार शामिल है जबकि 12वीं में 12 मेधावियों ने सूची में स्थान पाया है.

इंटरमीडिएट में इस बार विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा के 7 मेधावियों ने प्रदेश की मैरिट सूची में जगह बनाई है. जबकि हाईस्कूल में स्कूल के 3 छात्र मैरिट सूची में शामिल रहे.

इंटरमीडिएट में इंटर कॉलेज रानीखेत के छात्र दीपक सती ने प्रदेश की मेधावियों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है.

राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की हाईस्कूल की छात्रा कनिका गुरुरानी ने मैरिट सूची में 16 स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. जीजीआईसी द्वाराहाट की 12वीं की मेधावी छात्रा अंजलि मैनाली ने प्रदेश स्तर पर 14वां स्थान प्राप्त किया है.

इस बार प्रदेश स्तर की मेधावियों की सूची में इंटरमीडिएट में कुल 138 तथा हाईस्कूल में कुल 272 परीक्षार्थी शामिल रहे.

यहां देखें इंटरमीडिएट की टॉप—25 में शामिल मेधावियों की लिस्ट—

12th list

यहां देखें हाईस्कूल की टॉप—25 में शामिल मेधावियों की लिस्ट—

10th list