अल्मोड़ा- सांसद के निजि सचिव सहित, कई नेताओं ने कराया कोरोना टेस्ट, बागेश्वर में भी जांच को आगे आए नेता(leaders)

leaders

Almora – Many leaders, including the personal secretary of MP, got the corona test done, the leaders came forward to investigate in Bageshwar too.

अल्मोड़ा/ बागेश्वर, 25 जुलाई 2020- बीजेपी के प्रदेश महामंत्री के कोरोना पाँजीटिव आने के बाद कुमांऊ में बीजेपी नेताओं( leaders)में हड़कंप मत गया है. बीजेपी के निजि सचिव पंकज जोशी सहित कई लोगों ने अपनी जांच कराई.

शुक्रवार को सांसद अजय टम्टा के निजी सचिव पंकज जोशी,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत,डीसीबी निदेशक महेन्द्र रावत ने अपना Covid 19 टेस्ट करवाया.
पंकज जोशी ने बताया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं.


इधर कपकोट के विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने आनन-फ़ानन में अपना व ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द दानू, जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फ़र्स्वाण, प्रकाश पपोला, भगवत दानू आदि कार्यकर्ताओं (leaders)का कोविड-19 टेस्ट कराया, उसके निगेटिव आने के बाद उन्होंने राहत की साँस ली.विधायक भौर्याल ने 15 की बैठक में मौजूद सभी लोगों से टेस्ट करने व डब्ल्यूएचओ के द्वारा जारी दिशानिर्देशों को पालन करने की अपील की है.