बिग ब्रेकिंग- अल्मोड़ा में आज 31 कोरोना पाँजीटिव(corona positive) पढ़े पूरी खबर

corona positive

Corona

अल्मोड़ा- 24जुलाई 2020 – अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण को लेकर कोरोना काल की सबसे बड़ी घटना सामने आई है.जिले में आज 31 कोरोना पॉजिटिव(corona positive) मिले है.

इसके बाद कोरोना पाँजीटिवो (corona positive)की संख्या 258 पहुंच गई है जबकि जनपद अब 53 एक्टिव केस हो गये हैं. अल्मोड़ा में सबसे अधिक मरीज आज यानि 24 जुलाई को मिले हैं, 1403 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है.
कुछ क्षेत्र में कई मरीज एक साथ पाँजीटिव आये है.
पाँजीटिव आई महिला बैंक कर्मी बताई जा रही है.

देखे कहां कितने मरीज निकले कोरोना पाँजीटिव(corona positive)

ब्लाँक धौला देवी -8
लमगड़ा – 1
हवालबाग-1
चौखुटिया-7
ताड़ीखेत -7
भिकियासैंण-3
स्यालदे-4