अल्मोड़ा में एक प्रधानाध्यापक सहित तीन की कोरोना रिपोर्ट पाँजीटिव(three corona report positive)

three corona report positive

Corona

Three corona report positives of including one headmaster in Almora

अब अल्मोड़ा में कुल संक्रमितों की संख्या 227 पहुंच गई है. गुरुवार की शाम आए हेल्थ बुलेटिन में एक 28 वर्षीय युवक, एक 73 वर्षीय महिला तथा एक प्रधानाध्यापक की रिपोर्ट पाँजीटिव (three corona report positive)आई है.

अल्मोड़ा- 23जुलाई 2020- अल्मोड़ा में गुरुवार को तीन अन्य लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाँजीटिव आई है.

अब अल्मोड़ा में कुल संक्रमितों की संख्या 227 पहुंच गई है. गुरुवार की शाम आए हेल्थ बुलेटिन में एक 28 वर्षीय युवक, एक 73 वर्षीय महिला तथा एक प्रधानाध्यापक की रिपोर्ट पाँजीटिव (three corona report positive)आई है.

अल्मोड़ा निवासी युवक बरेली से अपनी बहिन को लेकर अल्मोड़ा लौटा था जो आगरा से आई थी.

उसकी बहिन की रिपोर्ट 17 जुलाई को ही पाँजीटिव आई है युवक की रिपोर्ट आज आई है.


दूसरी रिपोर्ट 73 वर्षीय महिला की है जो मुंबई से लौटी है अल्मोड़ा तहसील के ताकुला की रहने वाली है.
(three corona report positive)

three corona report positive
23 जुलाई का हेल्थ बुलेटिन


तीसरा व्यक्ति सल्ट में प्रधानाध्यापक हैं और कोरोना ड्यूटी में तैनात थे. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 227 हो गई है. 200 लोग उपचार के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि एक्टिव केस 24 रह चुके हैं. 2 की मौत हो गई है 1 माइग्रेटेड है.

अभी भी अल्मोड़ा में 1385 जांच रिपोर्टस का इंतजार है. यानि इन रिपोर्टस को अभी आना है.

ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें. लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw