ग्रामीण प्रीमियर लीग के ट्रायल में हुआ 20 खिलाड़ियों का चयन

ग्रामीण प्रीमियर लीग के ट्रायल में हुआ 20 खिलाड़ियों का चयन अल्मोड़ा  ।ग्रामीण प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट ट्रॉयल में 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया| इस…

IMG 20180923 WA0063

ग्रामीण प्रीमियर लीग के ट्रायल में हुआ 20 खिलाड़ियों का चयन

IMG 20180923 WA0063

अल्मोड़ा  ग्रामीण प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट ट्रॉयल में 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया| इस ट्रायल के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष कांग्रेस पीतांबर पांडे व विशिष्ट आतिथि डीसीबी के निवर्तमान अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धौलादेवी पूरन सिंह बिष्ट, वरिष्ट कॉंग्रेस नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन सिंह गैंडा, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश जोशी द्वारा ट्रायल का शुभारंभ किया गया।

IMG 20180923 WA0065
अतिथि द्वारा आयोजन में आर्थिक सहयोग व हर सम्भव मदद का आश्वान दिया|
 आयोजक व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश सिंह चौहान ने बताया कि ट्रायल में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया|
सलेक्टर हीरा कनवाल, सुमित पांडेय, खजान जोशी, मिथिलेश पंत, राजू गोस्वामी रहे।  संचालन बसन्त पांडेय ने किया इस मौके पर शेखर पाण्डे, कपिल, मनोज पांडेय, मनोज चौहान, कुंदन नगरकोटी, हरीश चम्याल, भगवंत चम्याल, विनोज, विक्रम, मौजूद थे।
चौहान ने बताया कि आज लगातार बारिश के वजह से बहुत प्रतिभागी नहीं पहुंच पाए उन्हें ट्रायल का एक और मौका दिया जाएगा|