Ghar wali se naraj hokar balika hui farar
कालाढूंगी। परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर एक 14 वर्षीय बालिका के घर से गायब होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। जब परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर एक बालिका घर से फरार हो गई। परिजनों ने उसे बहुत ढूंढा मगर वह नही मिल पाई। थक हारकर बुधवार को बालिका के माता पिता ने घटना की सूचना कालाढूंगी थाने में दी।
कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि असरत अली पुत्र गुलाम अली निवासी वार्ड नंबर-03 थाना कालाढूंगी नैनीताल ने थाने में सूचना दी थी कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री सुहाना बिना किसी को बताए घर से फरार हो गई। मंगलवार को किसी बात पर उसकी मम्मी ने उसे डांटा और नाराज होकर बालिका घर से फरार हो गई।। थानाध्यक्ष के अनुसार बालिका की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होने बालिका के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर थाना कालाढूंगी को सूचित करने की अपील की हैै।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/