जन सेवा समिति ने किया पौधरोपण(plantation), 15 अगस्त तक 1हजार पौधे रोपने का लक्ष्य

plantation

IMG 20200721 WA0036

Jan Seva Samiti did plantation, targeted to plant 1 thousand saplings by August 15

राष्ट्रीय जन सेवा समिति ने अपना पौध रोपण(plantation) करने का अभियान शुरु कर दिया है समिति ने निर्णय लिया है कि 15 अगस्त तक 1हजार पौधो का रोपण किया जाएगा

अल्मोड़ा, 21 जुलाई 2020-राष्ट्रीय जन सेवा समिति ने पौधरोपण (plantation)अभियान की शुरुआत कर दी है.


समिति ने 15 अगस्त तक 1000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है.

plantation

समिति के सचिव प्रकाश रावत ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों ने पातालदेवी, शैल,कसार देवी, कोसी आदि क्षेत्रों में 200 चौड़ी पत्ती व फलदार पौधे रोपे.

https://uttranews.com/cloud-bursting-in-tana-of-munshyari-pithoragarh/


उन्होंने कहा कि समिति की अध्यक्ष व पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी के अलावा नरेंद्र चम्याल, शांती पंत, शांति मेहता, दीपा पांडे ,हिमांशु आदि उपस्थित थे.सभी ने 100-100 पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए 15 अगस्त तक 1 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने आम जनता से भी बढ़-चढ़ कर इस बरसात कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी परवरिस करने की अपील की है.

https://uttranews.com/in-uttarakhand-the-number-of-corona-infected-people-reached-4849/

उन्होंने कहा कि पौध रोपण (plantation)महत्वपूर्ण है लेकिन लगाए गए पौधे को सुरक्षित रखने और जिम्मेदारी से उसकी देखभाल की जाय तो इस प्रकार के,अभियान शतप्रतिशत सफल हो सकते हैं.

https://uttranews.com/inauguration-of-book-traditional-medicinal-system

वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw