सैलून( salon) में बाल काटने आया ग्राहक कोरोरोना संक्रमित,अब सैलून संचालक की रिपोर्ट भी पाँजीटिव

salon

corona positive

Customer came to the salon to cut hair, turned out to be corona infected, now report of salon operator also positive

रामनगर सहयोगी, 18 जुलाई 2020- रामनगर में सैलून (salon)में बाल काटने आया युवक के कोरोना पाँजीटव आने के बाद सैलून संचालक की रिपोर्ट भी पाँजीटिव आई है.

लखनपुर स्थित एक मॉल में सैलून (salon)संचालक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने पूरा परिसर सेनेटाइज कर मॉल अगले आदेश तक सील कर दिया है.


जानकारी के अनुसार अनलॉक-2 में मिली छूट के बाद युवक ने सैलून संचालन शुरू किया था कर दिया था। कुछ दिन पहले उसने एक व्यक्ति के बाल काटे थे.


अब वह बाल कटवाने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू की तो सैलून संचालक की भी जांच हुई अब उसकी रिपोर्ट भी पाँजीटिव आई है.

corona positive

इस युवक को कोविड केयर सेंटर ढिकुली भेजा गया है, अब प्रशासन पता लगा रहा है कि युवक ने अब तक किन लोगों के बाल काटे हैं. इस ओर प्रशासन पड़ताल में जुटा है.

यही नहीं जानकारी के मुताबिक कई पुलिस कर्मचारियों व स्थानीय लोगों द्वारा भी इस सैलून में बाल कटवाने की जानकारी मिली है.

वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw