ह्दय रोगियों के लिये स्वास्थ्य शिविर 26 को

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड फेथ फाउंडेशन बुधवार 26 सितंबर को द्वारा अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में ह्रदय रोगियों के लिये एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है।…

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड फेथ फाउंडेशन बुधवार 26 सितंबर को द्वारा अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में ह्रदय रोगियों के लिये एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है। यह शिविर प्रातः 11 से सांय 3 बजे तक आयोजित होगा। देश के जाने-माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओ पी यादव ह्रदय रोगियों की जांच करेंगे एवं जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी जांच करेगे। फाउंडेशन के सचिव एवं हिमालयन स्टेट इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ एंड टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी के संस्थापक और शिविर के आयोजक महिपाल पिलख्वाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सभी निर्धन परिवारों के मरीजों की एडवांस्ड लेवल की जांचें नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली में निःशुल्क की जायेगी। और जरूरत पढ़ने पर एक मरीज की ओपन हार्ट सर्जरी डॉ. ओ पी यादव  के सहयोग से नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली में निःशुल्क की जायेगी। श्री पिलख्वाल ने बताया कि इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनीता शाह भी मौजूद रहेंगी।