बिग ब्रेकिंग- खटीमा में 8 पटवारी सहित 21 की कोरोना रिपोर्ट पाँजीटिव(corona positive )

corona positive

corona positive

Big Breaking- Corona report of 21 including 8 Patwari in Khatima was positive (corona positive)

uru biology

उधमसिंह नगर, 17 जुलाई2020-उधम सिंह नगर के खटीमा में आज 8 पटवारियों सहित 21 लोग कोरोना पाँजीटिव(corona positive ) पाए गये.

corona positive

जिले में आज ही कुल पाँजीटिव मरीजों की संख्या 38 जा पहुंची.इसके बाद पूरे क्षेत्र में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.

kitm

सीमान्त खटीमा में आज फिर कोरोना विस्फोट सामने आया. आज आठ पटवारी सहित कुल 21लोग पॉजिटिव निकले.

पटवारियों की रिपोर्ट पाँजीटिव (corona positive )आने के बाद खटीमा तहसील कर्मचारियो में हड़कंप मचा हुआ है.सभी पटवारी खटीमा तहसील में कार्यरत थे.

इसके बाद तहसील को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है.प्रशासन ने पूरी तहसील को सेनेटाइज कराने के बाद सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट किया है.

kitm

बताते चले कि पूर्व में जिस ग्राम विकास अधिकारी के साथ तालाबों के नक़्शे को लेकर पटवारियों ने तहसील में मीटिंग की थी उसी अधिकारी के बाद में कोरोना संक्रमित निकलने के बाद एसडीएम ने ऐहतियात के तौर पर सभी पटवारियों की जाँच करवाई थी जिनमे कल दो पॉजिटिव मिले थे बांकी की रिपोर्ट आज पॉजिटिव (corona positive ))आई है.

अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw