Almora — नौ साल का है मारा गया गुलदार (Leopard)

Almora – 9 years Leopard was killed अल्मोड़ा,17जुलाई 2020- अल्मोड़ा वन क्षेत्र के उडल गांव डुंगरी में डेढ़ साल के एक मासूम सहित दो को…

Almora – 9 years Leopard was killed

अल्मोड़ा,17जुलाई 2020-

अल्मोड़ा वन क्षेत्र के उडल गांव डुंगरी में डेढ़ साल के एक मासूम सहित दो को निवाला बनाने वाले गुलदार के मारे जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मारा गया गुलदार 9 वर्ष का है और मादा बताया जा रहा है।

उन्होने बताया कि मृत गुलदार को रेस्क्यू सेंटर लाया जायेगा और पोस्मार्टम के बाद उसके शव को नष्ट करने की कार्यवाही की जायेेगी।

वन विभाग के शिकारियों की गोली से आदमखोर गुलदार का खात्मा हो गया इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. पहली घटना 6 जुलाई की है इस दिन ढाई साल के एक मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद पेटशाल में 8 जुलाई को गुलदार ने 70 वर्षीय वृद्वा को मार डाला था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए 9 जुलाई को गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में जुटी थी और ​गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिये शिकारियों को भी बुलाया गया था। अब गुलदार के ढेर होने के बाद से वन विभाग और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw