ग्रामीणों को दी मुद्रा लोन (mudra loan) व बीमा योजना की जानकारी… कैशलैस ट्रांजेक्शन के बताए फायदे

mudra loan

mudra loan

Information about Mudra loan and insurance scheme

अल्मोड़ा, 16 जुलाई 2020
विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में एसबीआई ग्राम सेवा परियोजना के अंतर्गत विकास खण्ड स्याल्दे के ग्राम सभा नैल में वित्तीय साक्षरता/समावेशन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. ​

भारतीय स्टेट बैंक व संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में ग्रामीणों को मुद्रा लोन (mudra loan) व बीमा योजना के साथ ही अन्य कई जानकारियां प्रदान की गई.

https://uttranews.com/woman-commits-suicide-by-hanging/

ग्रामीणों को डिजिटल लिटरेसी, वित्तीय समावेशन, क्रेडिट लींकेज, ऋण आवंटन और ग्राहक सेवा केन्द्र के विषय पर जागरूक किया गया. इस दौरान 9 काश्तकारों को बकरी पालन व मुर्गीपालन के लिए ऋण आवंटन हेतु स्वीकृति पत्र दिया गया.

mudra loan 1 1

गोष्ठी के बाद एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील गोयल द्वारा ग्राम जैराज में सुरेंद्र कुमार सिंह व नैल में प्रकाश सिंह के वहां 2 ग्राहक सेवा केन्द्रों का उद्घाटन किया गया.

मुख्य प्रबंधक जगदीश चंद्र नैनवाल ने अपने संबोधन में ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी. लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया.

एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील गोयल ने कैसलैस ट्रांजेक्शन करने क्यूआर कोड रखने के लाभ बताए. साथ ही मुद्रा लोन (mudra loan), बीमा योजना की जानकारी प्रदान की.

https://uttranews.com/pithoragarh-college-should-become-university/

गोष्ठी में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सीएसपी जगदीश चंद्र नैनवाल, मुख्य प्रबंधक डीएसएच प्रभात वशिष्ठ, शाखा प्रबंधक स्याल्दे छितर सिंह, संजीवनी से डॉ. केएस रावत, परियोजना प्रबंधक सिल्का सिंह, मनोज नेगी, हेम चंद्र सिंह, बालम सिंह, गिरीश बिष्ट सुन्दर सिंह चंदन सिंह, गोविंद सिंह, शांति देवी, प्रधान प्रतिनिधि भुवन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपाल सिंह, प्रकाश टीम संजीवनी व आसपास के गावों के ग्रामीण मौजूद थे.

https://uttranews.com/helpless-uttrakhand-gauno-ki-samasya-16-july-2020/

अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw