अल्मोड़ा ब्रेकिंग— महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (Suicide), परिवार में मचा कोहराम

Woman commits suicide by hanging अल्मोड़ा, 16 जुलाई 2020नगर से लगे पांडेखोला में एक ​महिला ने फांसी के फंदे में लटककर खुदकुशी (Suicide) कर ली.…

IMG 20200716 WA0036

Woman commits suicide by hanging

अल्मोड़ा, 16 जुलाई 2020
नगर से लगे पांडेखोला में एक ​महिला ने फांसी के फंदे में लटककर खुदकुशी (Suicide)
कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है. महिला के इस कदम के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

IMG 20200716 WA0036

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांडेखोला निवासी मंजू तिवारी (45) पत्नी पूरन चंद्र तिवारी का शव आज सुबह उनके कमरे में पंखे में लटका मिला. सूचना पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी व बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती मौके से घटनास्थल पहुंचे.

IMG 20200716 WA0034

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतका के 4 बच्चे, 2 बेटे और 2 बेटियां है. जिसमें एक बेटी का विवाह हो चुका है. इन दिनों वह भी मायके आई है. महिला के पति पीसी तिवारी वन विभाग में कौसानी रेंज में डिप्टी रेंजर के पद पर कार्यरत है.

सूचना के बाद वह सुबह घर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि मृतका लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी. फिलहाल सुसाइड(Suicide) के कारण मालूम नहीं चल सके है. पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है.

इस दुखद घटना के बाद जन अधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, क्षेत्र के सभासद अमित साह मोनू, प्रधान मनोज जोशी, सदस्य जिला पंचायत महेश नयाल भी मौके से घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है.