आवासीय विवि के छात्र व युवा साइक्लिस्ट सौरभ किम्तवाल(Saurabh Kimtwal) के निधन पर शोक जताया

Saurabh Kimtwal

Condolences on the death of Saurabh Kimtwal

अल्मोड़ा, 18 जुलाई 2020 उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कम्प्यूटर विज्ञान स्नातक पाठयक्रम B.Sc. (Cyber Security) के छात्र व युवा साइक्लिस्ट सौरभ किम्तवाल(Saurabh Kimtwal) के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. सौरभ की असमय मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गई.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 तेज प्रताप, कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी, वित्त अधिकारी मो0 गुलफाम, पूर्व कुलपति प्रो0 एच0 एस0 धामी, विज्ञान स्नातक कोर्स पार्टन Bhumi IT Innovators के लित तिवारी, कोर्स मेनेजर संजय तिवारी, कोर्स पार्टन अमित जोशी, समस्त अध्यापकों, कर्मचारियों एवं अन्य कोर्स पार्टनर्स ने शोक व्यक्त किया है।

शोक सभा में कुलसचिव महोदय ने कहा कि सौरभ किम्तवाल(Saurabh Kimtwal) एक अच्छा छात्र होने के साथ ही कुशल साइक्लिस्ट भी था। कहा की इस दुख की घडी में विश्वविद्यालय परिवार सौरभ के परिवार के साथ खडा है।

विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा में भी आयोजित एक शोक सभा में क्लब के फुटबॉल टीम के सदस्य कमल सरोज किम्तवाल के छोटे भाई सौरभ किम्तवाल (Saurabh Kimtwal) की दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत पर दुख प्रकट किया गया।

शोकशभा में विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष- मनोज सिंह पंवार, सचिव- गिरिराज साह, उपाध्यक्ष- मयंक भंडारी, कोषाध्यक्ष- अंकित पाण्डे, उपसचिव- सूरज वाणी, भरत टम्टा, जगदीश चौहान, हेम चंद्र गुरुरानी,विजय भट्ट, दीपक साह, चंदन लटवाल, गोविन्द अधिकारी, नरेन्द्र बगडवाल,ललीत कनवाल, मयंक कार्की, देवेन्द्र वर्मा, अतुल वर्मा, दीपक तिवारी, अभिनव जगाती, नीरज पांगती, मेघा डसीला, हिमानी डसीला, वैभव जोशी, शुभम आर्य, सिम्मी सोनाल, मानसी मेहता, स्वेता शर्मा, खुशी कुमरा, वैशाली चुंयाल, मुस्कान बिष्ट, शंकर जोशी, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित भट्ट, पवन कनवाल, नन्दन फर्त्याल, अंशु बिष्ट, इंदर गोस्वामी, सुनील बिष्ट, सौरभ वर्मा, संजय बिष्ट, निखिलेश पवार, वीरू कुमार, सुमित सोनकर, लोकेश बिष्ट, कपील सहगल, तरुण वर्मा, हर्ष वर्मा, आदित्य साह, कन्नू तिवारी, रोहित वर्मा, जगदीश जोशी, राजू जोशी, दिग्विजय पाण्डे, सुमित टम्टा, सुमित साह, पवन मेहरा, आशु साह, रवि वर्मा, वकुल साह, दीपक राणा, विरेन्द्र मेहता, मनोज गोस्वामी, नीरज पवार, रोहन कुमार, गौरव आर्या, विशाल कनवाल, अभिषेक कुमार, प्रशान्त टम्टा, मनीष टम्टा, पुष्कर सिंह बिष्ट, दीपक शिराड़ी, दीप चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, गोपाल मेर, अजय नेगी, धीरज शाही, संजय वर्मा, ताबेज सिद्दीकी, हर्ष वर्मा आदि उपस्थित थे।

अल्मोड़ा माउंटेन राइडर साइकिलिंग ग्रुप द्वारा भी आयोजित एक शोक सभा में सौरभ (Saurabh Kimtwal) को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और इस दुख की घड़ी में सौरव के परिवारजनों के लिए गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई।

माउंटेन राइडर ग्रुप द्वारा सभी साइकिलिस्ट विशेषकर नौजवान युवा वर्ग से अपील की गई कि साइकिलिंग के दौरान अपनी सुरक्षा का अत्यंत ध्यान रखें जैसे हेलमेट, ग्लव्स,शूज आदि सुरक्षा कवच अवश्य पहने।

साइकिलिंग के दौरान अपना ध्यान सिर्फ साइकिलिंग पर एकाग्र करें और अपनी गति पर नियंत्रण रखें, हमेशा अपनी साइड पर चलें। शोक सभा में माउंटेन राइडर्स ग्रुप के अजयमित्र सिंह बिष्ट, कुणाल तिवारी, तरुण वर्मा, आदित्य शाह, मयंक कार्की, सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, अजय फर्त्याल आदि उपस्थित थे।

अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw