पेट्रोल—डीजल (Petrol-diesel) के बढ़े दामों को लेकर भड़की युवा कांग्रेस…सरकार का पुतला फूंका

Petrol-diesel

Petrol-diesel

Petrol-diesel ke damo ko lekar sarkar ka putala foonka

अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2020
पेट्रोल—डीजल (Petrol-diesel)के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर विधानसभा जागेश्वर में युवा कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यूथ कांग्रेस ने विधानसभा जागेश्वर के मनियागर में सरकार का पुतला दहन किया. युकां कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने पेट्रोल—डीजल (Petrol-diesel) के दामों में बढ़ोतरी कर आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने का कार्य किया है.

कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कामकाज बंद होने से जहां एक ओर लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.वही, सरकार जनविरोधी फैसले लेकर जनता के भावनाओं से खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है.

जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल ने कहा कि सरकार के ऐसे जनविरोधी फैसलों के खिलाफ युकां लगातार आवाज उठाएगी.

पुतला दहन कार्यक्रम में पवन गैड़ा, छात्रसंघ अध्यक्ष गुरुड़ाबाज रोशन लाल टम्टा, कमल किशोर, राजेंद्र चम्याल, पवन टम्टा, गौरव गैड़ा, नीरज नेगी, शंकर नेगी, विप्लव प्रकाश, रोहित कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw