स्कूल की प्रधानाचार्या के खिलाफ बच्चों का हल्ला बोल

चंपावत से नकुल पंत की रिपोर्ट चंपावत। चंपावत के मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप लगाते कल प्रदर्शन किया। बच्चों…

mallikarjun school

चंपावत से नकुल पंत की रिपोर्ट

चंपावत। चंपावत के मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप लगाते कल प्रदर्शन किया। बच्चों ने स्कूल की प्रिंसिपल को हटाने की मांग करते हुए अर्धवार्षिक परीक्षा का भी बहिष्कार किया। बच्चों ने प्रदर्शन की सूचना फोन पर जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने स्कूल पहुंच कर स्कूल गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाया तथा अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में बैठे छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य अभद्र भाषा में बात करती है तथा उनके व्यवहार से छात्र-छात्राएं तथा स्कूल स्टाफ डरा हुआ है। उन्होंने प्रिंसिपल को हटाने की मांग की। उधर प्रिंसिपल राजश्री पंत का कहना है कि छात्रों के सारे आरोप गलत हैं तथा उनके द्वारा स्कूल में अनुशासन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।