पिथौरागढ़ के मेधावी— Nikhileshwar Children’s Academy के सभी बच्चे प्रथम, सृजन और आयुश रहे टॉपर

Nikhileshwar Children’s Academy

Nikhileshwar Children's Academy

All children of Pithoragarh’s meritorious- Nikhileshwar Children’s Academy are first, creation and Ayush topper

पिथौरागढ़ सहयोगी,15 जुलाई 2020— सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में पिथौरागढ़ में स्थि​त निखिलेश्वर चिल्ड्रन्स एकेडमी(Nikhileshwar Children’s Academy) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है.

Nikhileshwar Children's Academy

विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने पहले की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है.

इनमें सृजन मलिक ने 94.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम, आयुश कलौनी 94 % से द्वितीय, कनिका पंत 89% तृतीय, वेदांत कलौनी 88% चतुर्थ, अंकित सिंह 85% पंचम और मिताली बिष्ट ने 84 % अंंक के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है।Nikhileshwar Children’s Academy के प्रबधंक ललित सिंह मेहरा और प्रधानाचार्या ममता सिंह ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw