फिर से लौट रहा है कोरोना (corona) लॉकडाउन, इस राज्य में लागू होंगी पाबंदियां

complete re lockdown in bihar due to corona बिहार। पूरे देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा…

uru biology

complete re lockdown in bihar due to corona

बिहार। पूरे देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख पार कर चुका है। कोरोना corona वायरस के इसी प्रसार को रोकने के लिए बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

uru

पूरे बिहार प्रदेश में 16 जुलाई से पंद्रह दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है जोकि 31 जुलाई तक लागू रहेगा। लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सुविधाओं को ही छूट दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 5482 एक्टिव मामले चल रहे हैं। 

kitm

सूचना के अनुसार राज्य के सभी व्यक्तियों/ संस्थानों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। प्रदेश में यातायात को पूर्ण रूप से बंद किया गया है तथा किसी भी प्रकार की छूट देने का अधिकार जिला अधिकारियों को दिया गया है।