अभिभावक संघ के अध्यक्ष बने शिवशंकर

लोहाघाट से हमारे संवाददाता नकुल पंत की रिपोर्ट लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के एकमात्र राजकीय मॉडर्न इंटर कॉलेज पुलहिंडोला की अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक संपन्न…

लोहाघाट से हमारे संवाददाता नकुल पंत की रिपोर्ट

लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के एकमात्र राजकीय मॉडर्न इंटर कॉलेज पुलहिंडोला की अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक संपन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीएस चौहान द्वारा की गई जिसमें सर्वसम्मति से श्री शिव शंकर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में अनुशासन स्वच्छता एवं बच्चों के उन्नयन हेतु अभिभावकों एवं अध्यापकों द्वारा चर्चा की गई प्रधानाचार्य श्री डीएस चौहान द्वारा अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति गंभीर होना तथा उनके उज्जवल भविष्य को संवारने हेतु टिप्स दिए ।बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को सूचना देने ,विद्यालय में विज्ञान विषय के अध्यापक की नियुक्ति करने ,खेलकूद की व्यवस्था ,बच्चों को मोबाइल से दूर रखने तथा स्कूल में उचित व्यवस्था उपलब्ध करने पर जोर दिया। बैठक में मोहन सिंह भंडारी ,प्रकाश कुमार ,कृपाल दत्त पंत ,कृष्णनाथ ,तेज सिंह ,रूप सिंह, जगदीश चंद्र ,खुशाल सिंह ,दीपा धौनी,माया धौनी, भावना जोशी, मीना पांडे आदि उपस्थित रहे तथा समस्त अध्यापकों के सहयोग से बैठक का संचालन किया गया।